Thursday, September 16, 2010

ॐ साई राम


साईं बाबा के ग्यारह वचन

जो शिरडी में आयेगा, आपद दूर भगाएगा ।। 1 ।।

चढे समाधि की सीढ़ी पर, पैर तले दुःख की पीढ़ी पर ।। 2 ।।

त्याग शरीर चला जाऊंगा, भक्त-हेतु दौड़ा आऊंगा ।। 3 ।।

मन में रखना दृढ़ विश्वास, करें समाधि पूरी आस ।। 4 ।।

मुझे सदा जीवित ही जानो, अनुभव करो सत्य पहचानो ।। 5 ।।

मेरी शरण आ खाली जाये, हो तो कोई मुझे बताये ।। 6 ।।

जैसा भाव रहा जिस जन का, वैसा रुप हुआ मेरे मन का ।। 7 ।।

भार तुम्हारा मुझ पर होगा, वचन न मेरा झूठा होगा ।। 8 ।।

आ सहायता लो भरपूर, जो मांगा वह नही हैं दूर ।। 9 ।।

मुझ में लीन वचन मन काया, उसका ऋण न कभी चुकाया ।। 10 ।।

धन्य-धन्य व भक्त अनन्य, मेरी शरण तज जिसे न अन्य ।। 11 ।।

ॐ साई राम

Sunday, September 12, 2010

Free and effective Advertisment solutions

For Premium Advertisement Call : 9213777541